रीवा, 25 अक्टूबर 2025: रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर की वृंदावन कॉलोनी के पास दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मामूली ऑटो-बाइक टक्कर को लेकर हुए विवाद में तीन अज्ञात युवकों ने एक महिला प्रधान आरक्षक के पति अजय कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अजय कुमार को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर के गेट पर हुआ हमला
घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घायल अजय कुमार ने बताया कि उनके ऑटो चालक ने एक बाइक को हल्की सी टक्कर मार दी थी। इसके बाद बाइक पर सवार तीन युवक (जिनकी उम्र 18-19 वर्ष बताई जा रही है) ऑटो चालक से पैसे की मांग करने लगे। चालक की सूचना पर अजय कुमार मामले को सुलझाने के लिए अपने घर के गेट पर बाहर आए।अजय कुमार के अनुसार, उन्होंने युवकों से नुकसान के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि हेलमेट पर हल्का स्क्रैच आया है। जब अजय ने इतनी छोटी बात के लिए ड्राइवर को परेशान न करने की बात कहकर घर की ओर मुड़े, तभी एक आरोपी ने पीछे से आकर गाली देना शुरू कर दिया और चाकू से हमला कर दिया। अजय ने बताया, "मैंने हाथ से वार रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने पेट और हाथ पर दो बार वार कर दिया।"
प्रधान आरक्षक की पत्नी ने उठाए सवाल
घायल अजय कुमार की पत्नी सीमा वर्मा पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर पीटीएस (पुलिस प्रशिक्षण स्कूल) में तैनात हैं। सीमा वर्मा ने बताया, "यह घटना हमारे घर के गेट पर ही हुई। हम हमलावरों को नहीं जानते। तीन लोग थे, और उन्होंने जान से मारने की नीयत से हमला किया।" घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं।
पुलिस ने शुरू की तलाश
सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाने की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है। घायल अजय कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।
रीवा में दिनदहाड़े हुई इस तरह की वारदात ने शहर में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करे। पुलिस ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

No comments
Post a Comment