Rewa News: MP में पहली बार रीवा में लैप्रोस्कोपिक तकनीक से पेट के कैंसर का सफल ऑपरेशन

Saturday, 29 November 2025

/ by BM Dwivedi

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पहली बार पेट के कैंसर का पूरी तरह लैप्रोस्कोपिक स्टेपलर तकनीक से सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऐतिहासिक सर्जरी नेशनल हॉस्पिटल रीवा में हुई, जिससे छोटे शहरों में भी उन्नत कैंसर सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होने का रास्ता खुल गया है। 40 वर्षीय मरीज रामखेलावन पिछले कई महीनों से खाना निगलने में तकलीफ, खून की उल्टी और तेजी से वजन घटने की समस्या से जूझ रहे थे। एंडोस्कोपी, बायोप्सी और सीटी स्कैन जांच में स्टमक कैंसर की पुष्टि हुई। 

आमतौर पर इस तरह के कैंसर का ऑपरेशन बड़े चीरे वाली ओपन सर्जरी से किया जाता है, लेकिन नेशनल हॉस्पिटल की टीम ने पूर्ण रूप से लैप्रोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल कर सर्जरी को सफल बनाया। ऑपरेशन में मात्र 4-5 छोटे छेद किए गए, जिससे मरीज को कम दर्द, कम खून की कमी और जल्दी रिकवरी का फायदा मिला। मरीज अब पूरी तरह स्थिर हैं और एक-दो दिन में डिस्चार्ज होने की स्थिति में हैं। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. योगेश्वर शुक्ल, डॉ. अखिलेश पटेल, डॉ. प्रियंका मिश्रा और सहयोगी स्टाफ गोपाल, करुणा, रजनीश एवं प्रद्युम्न शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved