रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़वा में 28 नवंबर को 23 वर्षीय नवविवाहिता नेहा पटेल की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने पति रंजीत पटेल और ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। मृतका के परिजन रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। नेहा की शादी इस साल 5 मई को सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम पखुड़ी निवासी नेहा पटेल का विवाह गुड़वा निवासी रंजीत पटेल से हुआ था।
परिजनों के अनुसार शादी के कुछ ही दिनों बाद दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू हो गई थी। पति और ससुराल वाले लगातार नकदी, गाड़ी और सोने की मांग करते थे। एक माह पहले भी मारपीट के बाद समझौता कराया गया था, लेकिन फिर वही सिलसिला शुरू हो गया। परिजनों के अनुसार हत्या के बाद रंजीत मौके से फरार है और ससुराल वालों ने जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने अभी तक हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है, सिर्फ मार्ग कायम किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतका के परिजनों ने एसपी से मांग की है कि पति रंजीत सहित सभी ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

No comments
Post a Comment