रीवा। मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन: रीवा एयरपोर्ट से इंदौर के लिए इंडिगो की सीधी हवाई सेवा आज से शुरू हो गई। इस अवसर पर रीवा एयरपोर्ट पर आयोजित भव्य समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके अथक प्रयासों से विंध्य को यह बड़ी सौगात मिली है, जिसे लेकर उन्हें "विंध्य की शान" कहा जा रहा है। देखें video
समारोह में इंदौर से नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। इंडिगो का 72 सीटर एटीआर विमान दोपहर 1:15 बजे रीवा पहुंचा और 1:35 बजे इंदौर के लिए रवाना हुआ। इस नई सेवा से अब 15 घंटे का सड़क सफर मात्र डेढ़ घंटे में पूरा होगा, जिससे व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा और पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह सेवा विंध्य और मालवा को जोड़ने का मजबूत माध्यम बनेगी। दिल्ली सेवा के सफल संचालन के बाद इंदौर रूट की शुरुआत से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है। उन्होंने शुभारंभ समारोह को भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए थे।समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति ने चार चांद लगाए। स्थानीय गायिका राखी द्विवेदी ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और समां बांध दिया। उनकी प्रस्तुति पर उपस्थित जनों ने खूब तालियां बजाईं।
यह सेवा शुरू होने से रीवा सहित सतना, सीधी, सिंगरौली समेत पूरे विंध्य क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। उपमुख्यमंत्री शुक्ला के प्रयासों को क्षेत्रवासी लगातार सराह रहे हैं। भविष्य में मुंबई और अन्य शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है।

No comments
Post a Comment