रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बर्रेही गांव के पास हुआ, जहां गिट्टी से लदा डंपर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इसी दौरान पास से गुजर रही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक डंपर और गिट्टी की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान भगवान दीन पासी और सचिन पासी के रूप में हुई है। घायल युवक रूपेश पासी को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मृतक भगवान दीन पासी के छोटे भाई रविंद्र पासी ने बताया कि उनका बड़ा भाई भगवान दीन पासी, भतीजा सचिन पासी और बहन का लड़का रूपेश पासी बर्रेही में बगिया गए थे। लौटते समय रात करीब 12 बजे डंपर पलट गया और तीनों उसके नीचे दब गए। भगवान दीन और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया। रविंद्र पासी ने आगे बताया कि सभी खुज गांव के निवासी हैं, जबकि रूपेश पासी चौखंडी गांव का है लेकिन यहीं रहता था। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर कर्चुलियान पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments
Post a Comment