Rewa News : गायत्री विश्वविद्यालय हरिद्वार की छात्राएं खुशहाल जीवन का दे रही संदेश

Monday, 22 December 2025

/ by BM Dwivedi

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित गायत्री विश्वविद्यालय की छात्राएं रीवा पहुंची हैं। उत्तराखंड, बिहार सहित अन्य राज्यों की इन छात्राओं का उद्देश्य स्थानीय लोगों को धर्म, नशामुक्ति, स्वस्थ जीवनशैली, योगासन और आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करना है। वे लोगों को जीवन में खुशहाली और संतुलन बनाए रखने के गुर सिखा रही हैं। छात्राओं का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे सामाजिक कार्य करना हर व्यक्ति को मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाता है तथा खुशहाल जीवन जीने में मदद करता है। 

गायत्री परिवार के जोन प्रमुख प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि हरिद्वार से आई ये छात्राएं शहर के विभिन्न स्कूलों और बस्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर रही हैं। वे लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए जागरूक कर रही हैं। यह प्रेरक कार्यक्रम 15 जनवरी तक चलेगा और 16 जनवरी को छात्राओं की विदाई होगी। गायत्री परिवार के इस आयोजन से रीवा में लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है तथा नशामुक्ति और स्वस्थ जीवन की दिशा में एक नई पहल शुरू हुई है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved