अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में इस बार के दीक्षांत समारोह में दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मानद उपाधि प्रदान करने जा रहा है। सेना में उत्कृष्ट कार्य के लिए धीरेंद्र कुशवाहा को प्रबंधन एवं विज्ञान संकाय में तथा डॉ. युगल कुमार मिश्रा को जीवन विज्ञान संकाय में मानद उपाधि दी जाएगी।
विश्वविद्यालय इस बार रामचरितमानस में पहली बार मानद उपाधि देने की पहल कर रहा था, लेकिन आवश्यक अर्हताएं पूरी नहीं होने के कारण यह संभव नहीं हो पाएगा। दीक्षांत समारोह में इसके अलावा विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक 27 छात्रों को, कुलपति स्वर्ण पदक 26 छात्रों को तथा दानदाता स्वर्ण पदक 8 छात्रों को प्रदान किया जाएगा। विधानसभा सत्र चलने के कारण मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार तथा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। दीक्षांत समारोह की तैयारियां विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पूरी कर ली हैं। सोमवार को दीक्षांत परेड की रिहर्सल सफलतापूर्वक की गई।

No comments
Post a Comment