मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग की 34वीं अंतरक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता रीवा में पहली बार आयोजित हो रही है। इसमें प्रदेश भर से लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, फुटबॉल, क्रिकेट सहित कुल 11 विधाओं के खेल आयोजित किए जा रहे हैं।
यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है, जिसमें मंगलवार को महिला वर्ग के फाइनल मैच खेले जाएंगे। सोमवार को आयोजित मैचों में टेबल टेनिस और बैडमिंटन में रीवा संभाग की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं, जबलपुर संभाग फुटबॉल में सेमीफाइनल तक पहुंचा है। टेबल टेनिस में असद खान, रोहित शुक्ला और जेम्स कोशी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। प्रतियोगिता के फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेले जाएंगे।

No comments
Post a Comment