मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज रीवा पहुंचे। उनका आगमन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित 13वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर हुआ है। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित रिसर्च इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया।
विश्वविद्यालय परिसर में ही निर्मित इस आधुनिक सेंटर का उद्घाटन राज्यपाल के हाथों संपन्न हुआ, जो नवाचार, अनुसंधान और स्टार्टअप को बढ़ावा देने का प्रमुख केंद्र बनेगा। उद्घाटन कार्यक्रम के तुरंत बाद राज्यपाल 13वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
राज्यपाल रीवा पहुंचते ही सीधे विश्वविद्यालय पहुंचे और उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में उत्साह का माहौल है। रिसर्च इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेंटर के उद्घाटन से क्षेत्र में शिक्षा और नवाचार को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।



No comments
Post a Comment