रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मॉर्निंग वॉक के लिए रानी तालाब की ओर जा रहे घोघर मोहल्ला निवासी आबिद हुसैन के साथ तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। आरोपियों ने कट्टा और चाकू के बल पर मोबाइल और पर्स छीन लिया।
पीड़ित आबिद हुसैन ने बताया कि पाड़ेन टोला स्कूल के थोड़ा आगे पहुंचते ही बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक आए और रास्ता रोक लिया। एक आरोपी ने सामने कट्टा तान दिया, जबकि पीछे से चाकू दिखाया। बदमाशों ने मोबाइल और पर्स छीन लिया। पर्स से करीब साढ़े पांच हजार रुपये नकद निकालकर पर्स वापस लौटा दिया, लेकिन मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

No comments
Post a Comment