मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम बारखुर्द निवासी साकेत परिवार के 20 से अधिक लोग एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी उनका पिकअप वाहन ग्राम भदनपुर के पास पलट गया। हादसे में सभी सवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पिकअप सामने से आ रहे एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में बेकाबू हुई।
चालक का संतुलन बिगड़ने से तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे पलट गया। कई यात्री वाहन के नीचे दब गए, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद कर सभी घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहनों से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया। मैहर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सतना और रीवा रेफर कर दिया गया। तीन अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि शेष का इलाज मैहर में ही जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार की आशंका जताई जा रही है।


No comments
Post a Comment