Mauganj News : अपने ही थाने में गिरफ्तार हुए ASI सहित चार आरोपी, पुलिस अभिरक्षा में मौत के मामले में न्यायिक जांच पूरी

Sunday, 21 December 2025

/ by BM Dwivedi

मऊगंज थाने में पुलिस अभिरक्षा में मौत के गंभीर मामले में न्यायिक जांच पूरी होने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। थाने के ASI सुरबली सिंह समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के घुरेहटा गांव के रहने वाले 29 वर्षीय कैलाश कोल की है। जिस पर चोरी की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगा था। 

आरोपियों ने कैलाश को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उसे अस्पताल ले जाने के बजाय थाने लाया गया और मुंशी कक्ष में बैठा दिया गया। थाने में कैलाश दर्द से कराह रहा था, लेकिन ASI सुरबली सिंह ने उसे पैर से दूर धकेल दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें ASI युवक को पैर से धकेलते दिख रहे हैं। बाद में कैलाश की मौत हो गई। 

मामले की न्यायिक मजिस्ट्रियल जांच कराई गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मंगाए गए और आरोपियों की भूमिका सामने आई। जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में ASI सुरबली सिंह, विवेक गिरी, वीरेंद्र रजक और गणेश गिरी को जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी फरार है। मऊगंज एसडीओपी सची पाठक ने बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और मामले की आगे की विवेचना जारी है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved