मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी गांव में नशीली टैबलेट्स की खुलेआम बिक्री का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। वीडियो में एक युवक सड़क किनारे खड़े होकर अन्य युवकों को नशीली टैबलेट बेचता नजर आ रहा है। यह वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने छिपकर रिकॉर्ड किया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी की पहचान कर ली गई है और खटखरी क्षेत्र में दबिश दी गई, लेकिन वह फिलहाल फरार है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, मऊगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में नशीली कफ सिरप पर सख्त कार्रवाई और उत्तर प्रदेश के बनारस, मिर्जापुर जैसे इलाकों में छापेमारी के कारण सिरप की उपलब्धता कम हुई है। इसके चलते तस्कर अब नशीली टैबलेट्स को नया विकल्प बना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि टैबलेट्स को छिपाना आसान होता है और कम मात्रा में भी सप्लाई की जा सकती है, जो तस्करों के लिए सुविधाजनक है।

No comments
Post a Comment