विंध्य क्षेत्र में सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रीवा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सुबह से ही ठंड का एहसास गहरा हो गया। रविवार के दिन की शुरुआत घने कोहरे के बीच हुई और कोहरे का असर सुबह करीब 11 बजे तक बना रहा। पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए, जबकि शाम ढलते ही एक बार फिर कोहरा छा गया।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में दो नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचेंगे। इनके प्रभाव से पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश जारी रहेगी। जब ये सिस्टम आगे बढ़ेंगे तो बर्फ पिघलेगी और तेज सर्द हवाएं मैदानी इलाकों की ओर आएंगी। जिससे मध्य प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू होने की संभावना है। शहरवासियों को सलाह दी जा रही है कि ठंड से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम रखें, खासकर सुबह-शाम बाहर निकलते समय। कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

No comments
Post a Comment