इंडिगो एयरलाइंस की रीवा-इंदौर सीधी हवाई सेवा आज से शुरू हो गई। इस नई सेवा से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब बस या ट्रेन से लगने वाले करीब 15 घंटे के सफर को मात्र 1 घंटा 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। पहले दिन ही फ्लाइट की सभी 70 सीटें बुक हो गईं, जो इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग को दर्शाता है। किराया लगभग 47 सौ रुपये रखा गया है। यह सेवा न केवल रीवा बल्कि सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मऊगंज और मैहर जैसे विंध्य क्षेत्र के अन्य जिलों के लोगों को बड़ा लाभ पहुंचाएगी। अब तक इंदौर से प्रदेश में केवल जबलपुर के लिए सीधी उड़ान थी, रीवा दूसरा गंतव्य बन गया है।
फ्लाइट शेड्यूल इंदौर से रीवा सुबह 11:30 बजे प्रस्थान और दोपहर 1:15 बजे आगमन। इसी तरह रीवा से इंदौर दोपहर 1:35 बजे प्रस्थान और शाम 3:25 बजे आगमन होगा।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इसे विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
देखें live


No comments
Post a Comment