Rewa News: रीवा में होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने फोड़ा छात्र का सिर, बचाने आई बहन को भी पीटा

Monday, 22 December 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा के एक स्कूल में होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षिका ने 11 वर्षीय छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की। शिक्षिका मनीषा विश्वकर्मा ने स्टील की वाटर बॉटल से छात्र के सिर पर वार किया और उसे बार-बार दीवार पर पटका। बच्चा खून से लथपथ होकर घर पहुंचा। स्कूल प्रबंधन ने न तो उसका इलाज कराया और न ही परिजनों को सूचित किया। घटना का पता चलते ही पीड़ित छात्र की बहन, जो इसी स्कूल में पढ़ती है, भाई को बचाने पहुंची, लेकिन शिक्षिका ने उसके साथ भी मारपीट की। 

परिजनों का आरोप है कि शनिवार शाम से स्कूल प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था। खून बहने के बावजूद बच्चे को अस्पताल नहीं भेजा गया। पीड़ित छात्र के पिता पुष्पेंद्र पांडेय ने कहा, "मैं अपनी क्षमता से ज्यादा मेहनत कर बच्चों की ऊंची फीस भरता हूं, लेकिन क्या इसलिए कि उनका सिर फोड़ दिया जाए? सिर्फ एक-दो चैप्टर अधूरे रहने पर ऐसी क्रूर सजा दी गई।" उन्होंने आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज न कराने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वे थाने से लेकर एसडीओपी तक शिकायत कर चुके हैं। परिजनों ने बताया कि मारपीट के बाद बच्चा गहरे सदमे में है। उसे तेज बुखार है, खाना-पीना छोड़ दिया है और स्कूल का नाम सुनते ही सहम जाता है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved