उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को रीवा एयरपोर्ट पहुंचकर निरीक्षण किया और 22 दिसंबर से रीवा-इंदौर के बीच शुरू होने वाली इंडिगो की उड़ान के भव्य शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान दिल्ली और मुंबई से आए इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें एयरपोर्ट परिसर की आवश्यक व्यवस्थाओं, यात्री सुविधाओं और संचालन से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा-इंदौर हवाई सेवा का शुभारंभ विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई गति प्रदान करेगा। इससे क्षेत्र के विकास, व्यापार और पर्यटन को मजबूती मिलेगी तथा लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।
बतादें कि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इंडिगो एयरलाइंस को पत्र लिखकर रीवा-इंदौर हवाई सेवा के प्रस्तावित किराए पर गहरी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने इसे आम यात्रियों, विशेषकर छात्रों के लिए अव्यवहारिक करार देते हुए किराया कम करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि रीवा-इंदौर सेक्टर का बेसिक किराया 5,263 रुपये और कनेक्टिंग फ्लाइट्स का किराया लगभग 10 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि रीवा-इंदौर का किराया 3,500 से 4,000 रुपये और कनेक्टिंग फ्लाइट्स का 7,000 से 7,500 रुपये रखा जाए। इससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और एयरलाइंस को भी लाभ होगा।


No comments
Post a Comment