रीवा के शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के हृदय रोग विभाग ने चिकित्सा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. त्रिपाठी के नेतृत्व में सिर्फ एक महीने के अंदर 3 सीआरटीडी, 1 एआईसीडी और 1 सीएसपी जैसी अति-जटिल प्रक्रियाएँ सफलतापूर्वक की गईं। मध्यप्रदेश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल ने अभी तक एक महीने में इतनी बड़ी संख्या में ये तीनों उन्नत प्रक्रियाएँ एक साथ नहीं की थीं।
इस उपलब्धि से रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रदेश का पहला चिकित्सालय बन गया है। ये प्रक्रियाएँ पहले सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में ही संभव थीं, अब रीवा में गरीब मरीजों को भी मुफ्त मिल रही हैं। इनसे हृदय की पंपिंग बढ़ती है, बार-बार बेहोशी व साँस फूलना बंद होता है और जानलेवा हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मार्गदर्शन में मिली इस सफलता पर अधिष्ठाता डॉ. सुनील अग्रवाल ने इसे अस्पताल की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। विभागाध्यक्ष डॉ. व्ही.डी. त्रिपाठी और अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव सहित पूरी टीम को बधाई दी गई।

No comments
Post a Comment