Rewa News: रीवा-गोविंदगढ़ ट्रैक पर हादसा टला, ठेकेदार ने खोदा गड्ढा, सिग्नल केबल कटी

Monday, 8 December 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा-गोविंदगढ़ रेल रूट पर ओवरब्रिज के पास उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली कंपनी के ठेकेदार ने विद्युत पोल लगाने के लिए रेलवे की सीमा में जेसीबी से गड्ढा खोद दिया। खुदाई के दौरान रेलवे की अंडरगाउंड सिग्नलिंग केबल कट गई, जिससे पूरे ट्रैक के सिग्नल एकदम बंद हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय कोई मालगाड़ी उस ट्रैक पर नहीं थी, वरना बड़ा रेल हादसा हो सकता था। 



यह नया ट्रैक ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत बना है और वर्तमान में रीवा से बघवार तक सीमेंट लोड करने के लिए मालगाड़ियाँ नियमित चल रही हैं। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम और आरपीएफ मौके पर पहुँची। जाँच में पाया गया कि ठेकेदार ने बिना अनुमति और बिना रेलवे अधिकारियों को सूचित किए रेलवे की जमीन में गहरी खुदाई कर दी थी, जिससे सिग्नल केबल क्षतिग्रस्त हो गई। आरपीएफ थाना प्रभारी सुंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और लापरवाह ठेकेदार की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा, “जाँच पूरी होने के बाद ठेकेदार और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved