मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज मंत्रालय भोपाल में रीवा जिले के जल जीवन मिशन एवं हिनौती गौधाम विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों के साथ पूर्ण समन्वय बनाकर छोटी-छोटी बसाहटों तक पेयजल आपूर्ति के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूरा कराएं।
उन्होंने कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बीच मजबूत तालमेल जरूरी है। दोनों विभाग मिलकर युद्धस्तर पर काम करें ताकि जल जीवन मिशन के लक्ष्य समय से पहले पूरे हो सकें।हिनौती गौधाम के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने शेड निर्माण के मौजूदा प्रस्ताव को पुनरीक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही गौवंश विहार को प्राकृतिक खेती के आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गौधाम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर से जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट और अन्य आय-सृजन गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

No comments
Post a Comment