रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा मोहल्ले में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य अचानक बीमार हो गए। सभी को उल्टी, दस्त, चक्कर आने और आंखों के आगे अंधेरा छाने जैसी शिकायतें हुईं। पीड़ितों को तुरंत रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को घर में कोदो की रोटी बनाई गई थी, जिसका सेवन परिवार के सदस्यों ने किया।
रोटी खाने के कुछ देर बाद सबसे पहले पार्वती कोल को उल्टी और दस्त शुरू हो गए, साथ ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद चंद्रवती, चंदू कोल, ममता कोल और प्रियंका कोल भी एक-एक करके बीमार पड़ गए। हालत बिगड़ते देख पहले उन्हें स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां से मना करने पर संजय गांधी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में भर्ती पांचों मरीज एक ही परिवार के हैं और सभी ढेकहा मोहल्ले के रहने वाले हैं। इनमें से पार्वती कोल की हालत सबसे गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य की स्थिति स्थिर है।

No comments
Post a Comment