रीवा जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के सत्यापन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लगभग 80 हजार मतदाताओं के नाम सूची से गायब पाए गए हैं। ये मतदाता अपने दर्ज पते पर नहीं मिले। इनमें से अधिकांश लोगों ने अपना निवास स्थान बदल लिया है, जबकि कई मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है।
फिलहाल यह आंकड़ा प्रारंभिक है। अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद ही सटीक संख्या सामने आएगी। बतादें कि जिले में कुल 13 लाख 90 हजार 667 मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन किया गया। जिन मतदाताओं का पता नहीं चला या जो मौके पर अनुपस्थित पाए गए, उनकी अलग सूची 16 दिसंबर को जारी की जाएगी। ऐसे मतदाताओं को अपना नाम बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 में से कोई एक पहचान पत्र या दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने के लिए की जा रही है।

No comments
Post a Comment