रीवा शहर के प्रतिष्ठित पीके स्कूल में पदस्थ एक अतिथि शिक्षक द्वारा लंबे समय से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का गंभीर मामला सामने आने के बाद आज छात्र संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। छात्रों ने दोषी अतिथि शिक्षक के खिलाफ तुरंत एफआईआर की मांग की। छात्र संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीईओ कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में दोषी अतिथि शिक्षक पर एफआईआर नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर पीके स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी करने वाले अतिथि शिक्षक मोहित शुक्ला को स्कूल प्राचार्य ने बाहर निकाल दिया है। जबकि छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा एफआइआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया गया है। प्राचार्य तरुणेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्राओं के साथ अभिभावकों ने अतिथि शिक्षक के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर अतिथि शिक्षक से इस्तीफा लेकर बाहर कर दिया है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक की नियुक्त भोपाल ने पिछले सत्र में हुई थी। इस सत्र में उसकी सेवा जारी रखने के लिए में शासन से पत्र मिला था।

No comments
Post a Comment