Rewa News: पीके स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ को लेकर छात्र संगठनों ने घेरा डीईओ कार्यालय

Monday, 8 December 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के प्रतिष्ठित पीके स्कूल में पदस्थ एक अतिथि शिक्षक द्वारा लंबे समय से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का गंभीर मामला सामने आने के बाद आज छात्र संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। छात्रों ने दोषी अतिथि शिक्षक के खिलाफ तुरंत एफआईआर की मांग की। छात्र संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीईओ कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में दोषी अतिथि शिक्षक पर एफआईआर नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

वहीं दूसरी ओर पीके स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी करने वाले अतिथि शिक्षक मोहित शुक्ला को स्कूल प्राचार्य ने बाहर निकाल दिया है। जबकि छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा एफआइआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया गया है। प्राचार्य तरुणेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्राओं के साथ अभिभावकों ने अतिथि शिक्षक के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर अतिथि शिक्षक से इस्तीफा लेकर बाहर कर दिया है। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक की नियुक्त भोपाल ने पिछले सत्र में हुई थी। इस सत्र में उसकी सेवा जारी रखने के लिए में शासन से पत्र मिला था।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved