रीवा जिले के डभौरा क्षेत्र की एक कम्पोजिट शराब दुकान का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक ग्राहक ने जब शराब की सही कीमत पूछी, तो सेल्समैन ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ग्राहक का कहना है कि वह सिर्फ निर्धारित रेट जानना चाहता था, लेकिन दुकान के कर्मचारियों ने गुंडई दिखाते हुए उस पर हमला कर दिया।
इस घटना ने एक बार फिर जिले में शराब माफिया और आबकारी विभाग की मिलीभगत को उजागर कर दिया है। बतादें कि जिले की शराब दुकानों पर खुलेआम लूट का खेल चल रहा है। अधिकांश शराब दुकानें सरकारी निर्धारित मूल्य से 20 से 100 रुपये तक ज्यादा वसूल रही हैं। जबकि आबकारी नियमों के अनुसार हर दुकान में शराब की कीमत स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना और खरीददार को पक्की रसीद देना अनिवार्य है, लेकिन इसका पालन होता कहीं दिखाई नहीं देता। कलेक्टर ने भी इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए थे, लेकिन आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

No comments
Post a Comment