Rewa News: अवैध वसूली की कोशिश पड़ी भारी, ट्रक ड्राइवर ने RTO दलाल को 5 किमी तक लटकाए रखा, वीडियो वायरल

Sunday, 21 December 2025

/ by BM Dwivedi


रीवा/मऊगंज . हनुमना आरटीओ चेक पोस्ट के पास अवैध वसूली करने की कोशिश एक प्राइवेट दलाल को महंगी पड़ गई। ट्रक चालक से रंगदारी मांगने पर गुस्साए ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे दलाल चलते ट्रक पर करीब 5 किलोमीटर तक लटकता रहा। इस दौरान वह गिड़गिड़ाता रहा और पैर छूकर माफी मांगता नजर आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।


मामला हनुमना से रीवा के बीच का है। ट्रक चालक सुमित पटेल हनुमना होते हुए रीवा की ओर जा रहा था। आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक दलाल ट्रक पर चढ़ गया और दस्तावेज जांच के नाम पर पैसे मांगने लगा। सुमित ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दलाल जबरन ट्रक पर चढ़ गया और दबाव बनाता रहा।
इस पर गुस्साए ड्राइवर सुमित ने ट्रक आगे बढ़ा दिया। दलाल अपनी जान बचाने के लिए ट्रक के दरवाजे या साइड पर लटकता रहा। वायरल वीडियो में वह बार-बार ड्राइवर के पैर छूता और एक बार छोड़ देने की गुहार लगाता दिख रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दलाल की हेकड़ी पूरी तरह खत्म हो गई थी।
ट्रक चालकों का कहना है कि हनुमना सहित जिले के कई चेक पोस्टों पर ऐसे दलाल सक्रिय हैं, जो दस्तावेजों में कमी बताकर या जांच के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। पैसे न देने पर घंटों परेशान किया जाता है। ड्राइवर सुमित पटेल ने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ, लेकिन इस बार लगातार बदसलूकी और दबाव से तंग आकर उसने विरोध किया। चालकों का आरोप है कि बिना विभागीय संरक्षण के ऐसी दलाली संभव नहीं है।
यह घटना क्षेत्र में ट्रक चालकों पर होने वाली अवैध वसूली की बढ़ती समस्या को उजागर करती है। वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग और पुलिस से जांच और कार्रवाई की मांग उठ रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved