Weather News : MP में कड़ाके की ठंड का कहर, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, कश्मीर में चिल्लई-कलां की शुरुआत

Sunday, 21 December 2025

/ by BM Dwivedi


नई दिल्ली: देश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में सर्दी अपने चरम पर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में घने कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कई शहरों में धूप नहीं निकल रही और ओस की बूंदें बारिश की तरह गिर रही हैं।

मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड ठंड इस सीजन में पहली बार तापमान 3 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य का सबसे कम है। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज हुआ और लगातार एक सप्ताह से 7 डिग्री से कम बना हुआ है। सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। रीवा की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री किया गया।
उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे के हालातयूपी के कई शहरों में दिन और रात का तापमान लगभग बराबर है। बरेली, कानपुर समेत कई जगहों पर तापमान 7 डिग्री या उससे कम रहा। कानपुर में सबसे कम 6.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो शिमला (11 डिग्री) और नैनीताल (10 डिग्री) से काफी कम है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और लोग घरों में दुबके हुए हैं।
कश्मीर में चिल्लई-कलां शुरू कश्मीर में 40 दिनों की सबसे कड़ी सर्दी 'चिल्लई-कलां' आज से शुरू हो गई, जो 31 जनवरी तक चलेगी। ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में करीब 2 इंच बर्फ जमी, जबकि सोनमर्ग में सुबह से बर्फबारी जारी रही। यह बर्फबारी सूखे के बाद राहत लेकर आई है और पर्यटन को बढ़ावा देगी। IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा और बढ़ सकता है। यात्रियों को सलाह है कि जरूरी यात्रा ही करें और मौसम अपडेट चेक करते रहें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved