वैश्य समाज का जिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह रविवार को रीवा में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों और वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत समाज को एक सूत्र में पिरोने की है। इसके लिए सबसे पहले वैश्य समाज को अपने घर से एकजुट होना होगा, तभी हर क्षेत्र में प्रभावी भागीदारी निभाई जा सकेगी।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए वैश्य समाज के प्रमुख सदस्यों सुधीर अग्रवाल, अतुल जैन, सुमित गुप्ता, ज्योति जैन, मनीष गुप्ता, अनिल केशरी, संजय गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि संगठन की आगामी कार्ययोजना में तहसील स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर समाज के सभी सदस्यों को एक मंच पर लाने का लक्ष्य शामिल किया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब समाज का हर व्यक्ति इस दिशा में सक्रिय रूप से काम करेगा, तभी यह लक्ष्य हासिल हो पाएगा।कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज के वरिष्ठजनों और योगदान देने वाले सदस्यों का विशेष सम्मान भी किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment