मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज रीवा जिले के अमहिया स्थित अपने निजी निवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उनसे मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।उपमुख्यमंत्री ने सभी आए हुए लोगों से एक-एक कर बातचीत की, उनकी शिकायतें एवं आवेदन सुने तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
विकास कार्यों, सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं तथा व्यक्तिगत समस्याओं से जुड़े दर्जनों आवेदन इस अवसर पर प्राप्त हुए। डिप्टी सीएम ने जनता से कहा कि "जनता की सेवा और उनके दुख-दर्द को दूर करना ही सरकार का पहला धर्म है। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आए, उसे तुरंत समाधान दिलाने का प्रयास किया जाएगा।" बतादें कि यह कार्यक्रम जनता और जनप्रतिनिधि के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

No comments
Post a Comment