रीवा जिले में यूपी बॉर्डर के पास शंकरगढ़ रोड पर बीती शाम हुई दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जनेह थाना क्षेत्र के खटखरी खुर्द के पास बीती रात करीब 11 बजे की है। एक बाइक सवार शंकर कोल निवासी खटखरी और शिवनाथ कोल जनेह की ओर आ रहे थे। वे घर निर्माण के लिए सीमेंट-बालू लेने गए थे। दूसरी बाइक पर बसंत राज सिंह निवासी अंजोरा, थाना सोहागी और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। तेज रफ्तार से आ रही दोनों मोटरसाइकिलें यूपी बॉर्डर के समीप आपस में भिड़ गईं।
टक्कर के बाद चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को त्यौंथर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां बसंत राज सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शेष तीन घायलों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शिवनाथ कोल की भी मौत हो गई। दो अन्य घायल अभी संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

No comments
Post a Comment