Rewa News: रीवा के जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर की प्रवेश परीक्षा में फिक्सिंग का आरोप

Friday, 19 December 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा जिले के सिरमौर क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा-2026 में अनियमितता और फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। अभिभावकों ने इस मामले में एसडीएम को लिखित शिकायत दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परीक्षा के दौरान कुछ चुनिंदा बच्चों को नकल कराकर पास कराने की बात कही जा रही है। इससे परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। 

जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर को सिरमौर में डेजी पब्लिक स्कूल केंद्र पर नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात कुछ शिक्षकों ने अपने रिश्तेदारों या परिचितों के बच्चों को प्रश्न पत्र हल कराने में मदद की। इससे मेहनती और योग्य छात्र, खासकर गरीब परिवारों के बच्चे, चयन से वंचित हो सकते हैं। शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम को पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 

बतादें कि जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय स्कूल हैं, जो मुख्य रूप से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी बच्चों को कक्षा 6 से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। प्रवेश पूरी तरह मेरिट और निष्पक्ष परीक्षा पर आधारित होता है। ऐसे में फिक्सिंग या नकल जैसे आरोप स्कूल की मूल भावना पर चोट करते हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved