Rewa News: लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Thursday, 18 December 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा लोकायुक्त पुलिस की विशेष टीम ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया है।  मनगवां क्षेत्र के हल्का देवरा फरेदा के पटवारी अक्षय लाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया गया। यह कार्रवाई आज दोपहर मनिकवार स्थित आयुष केंद्र में की गई। शिकायतकर्ता विपिन सोधिया निवासी मनिकवार ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी अक्षय लाल ने उनकी हाल ही में खरीदी गई कृषि भूमि का नामांतरण करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। 

शिकायत के सत्यापन के दौरान पटवारी ने कल ही पहली किस्त के रूप में 5 हजार रुपये ले लिए थे। आज ट्रैप कार्रवाई के दौरान पटवारी ने शेष 5 हजार रुपये की दूसरी किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। लोकायुक्त टीम ने नोटों के साथ पटवारी को गिरफ्त में ले लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। 

बतादें कि यह रीवा में लोकायुक्त की दो दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। एक दिन पहले ही राजस्व विभाग के एक आरआई को रिश्वत लेते ट्रैप किया गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved