रीवा शहर के पुराने कोर्ट परिसर के पास चक्रधर सिटी के सामने बीती शाम एक सनसनीखेज घटना घटी। काले रंग की लग्जरी कार में सवार तीन-चार युवकों ने सड़क पर खतरनाक स्टंटबाजी की, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। युवक शिल्पी प्लाजा की ओर से आते हुए पुराने कोर्ट परिसर की दिशा में तेज रफ्तार से भागे। इस दौरान उन्होंने खतरनाक तरीके से ड्राइविंग की और सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कई अन्य चार पहिया और दो पहिया वाहन भी चपेट में आए। सड़क किनारे छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर बच्चे समय पर नहीं हटते तो बड़ा हादसा हो सकता था। कई लोग और वाहन चालक बाल-बाल बचें। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में तीन से चार युवक सवार थे। टक्कर मारने के बाद चालक ने रुकने की बजाय गाड़ी पीछे की और फिर तेजी से फरार हो गया। कार की पिछली नंबर प्लेट नहीं होने से उसकी पहचान में पुलिस को दिक्कत हो रही है। बतादें कि यह इलाका शाम के समय बेहद व्यस्त रहता है और यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।
घटना के बाद लोग काफी देर तक डरे-सहमें रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और आरोपियों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


No comments
Post a Comment