सतना कोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के प्रयास सहित तीन गंभीर मामलों में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करने लाई। पीड़ित पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिस कस्टडी में ही आरोपी पर हमला करने की कोशिश की। घटना गुरुवार की है। कोलगवां थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी शुभम पाल को गिरफ्तार किया था। शुभम पाल आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म, और हवाई फायरिंग का मामला दर्ज था। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने पहुंची थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोलगवां थाने से एक वाहन में तीन आरोपियों को लाया गया था और सुरक्षा में मात्र तीन पुलिसकर्मी ही थे। जैसे ही वाहन कोर्ट परिसर में रुका, पहले से घात लगाकर बैठे पीड़ित पक्ष के कुछ लोग आगे बढ़े। उन्होंने पहले आरोपी के भाई की पिटाई की और फिर शुभम पाल की ओर दौड़ लगाई।
हमलावरों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और सिपाहियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस दौरान कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आए। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव किया और किसी तरह पुलिस आरोपी को सुरक्षित कोर्ट के अंदर ले जा सकी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की कोशिश के इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

No comments
Post a Comment