रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित रतन किराना एवं पूजन सामग्री भंडार पर जीएसटी एंटी इवेजन टीम की दो दिन चली छापामार कार्रवाई शनिवार देर रात पूरी हो गई। जांच में पता चला कि दुकान मालिक रतन कुमार गुप्ता का जीएसटी नंबर पिछले तीन महीने से रिटर्न नहीं भरने के कारण निलंबित था। इसके बावजूद दुकान पूरी तरह खुली हुई थी और नियमित क्रय-विक्रय हो रहा था।
ज्यादातर व्यापार नकद में किया जा रहा था, ताकि जीएसटी रिटर्न भरने से बचा जा सके। उपायुक्त जीएसटी उमेश त्रिपाठी के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई कार्रवाई में टीम ने स्टॉक, बही-खातों और बिल बुक की गहन जांच की। रविवार को बैंक बंद होने की वजह से अभी तक कोई टैक्स जमा नहीं हो सका है। अब व्यापारी का बयान दर्ज कर टैक्स चोरी की राशि निर्धारित की जाएगी और तय राशि पर जुर्माना सहित कर अधिरोपित किया जाएगा।

No comments
Post a Comment