Rewa Rewa: रीवा-मुंबई के बीच चलाई गई विशेष ट्रेन

Sunday, 7 December 2025

/ by BM Dwivedi

यात्रियों की लगातार मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने  रीवा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस विशेष गाड़ी का संचालन केवल एक-एक ट्रिप के लिए किया जा रहा है। रीवा-सीएसएमटी विशेष गाड़ी आज दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई, जो अगले दिन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी। 

रास्ते में पश्चिम मध्य रेल क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया तथा इटारसी स्टेशन पर ठहराव रहेगा। वापसी में ट्रेन सीएसएमटी-रीवा विशेष गाड़ी 08 दिसंबर को मुंबई से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी और 09 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर रीवा पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 24 कोच हैं। जिनमें 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 स्लीपर क्लास, 4 जनरल कोच तथा 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved