रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के बीड़ा जंगल में सोमवार सुबह लापता युवक प्रंशु साहू का शव मिलने से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। आक्रोशित परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया और कलेक्टर तथा एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। प्रंशु साहू निवासी सेमरिया वार्ड नंबर-1, बीते 2 दिसंबर की रात से रहस्यमय ढंग से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में एक चरवाहे ने शव देखा।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों के संदेह पर एक स्थानीय युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। तनाव को देखते हुए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाइश दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments
Post a Comment