रीवा जिले के बेला कोठार क्षेत्र में एक स्टोन क्रेशर प्लांट में गिट्टी लोड करने आए डंपर चालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नारीवारी थाना क्षेत्र के ग्राम फूलतारा निवासी दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है। मृतक के भाई विनोद कुशवाहा ने बताया कि उनका भाई डंपर लेकर बेला कोठार स्थित सरपंच के क्रेशर में गिट्टी लोड करने आया था।
डंपर खड़ा करने के बाद वह क्रेशर के अंदर ही मोटर पंप से नहाने गया। इस दौरान वहां पहले से खुला पड़ा करंट वाले तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विनोद ने बताया कि नहाते समय तार में कपड़ा टांगने या छूने से करंट लगा होगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments
Post a Comment