Rewa News: रीवा-सिरमौर मार्ग पर बैकुंठपुर में भीषण सड़क हादसा, दो गंभीर रूप से घायल

Sunday, 7 December 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा-सिरमौर मुख्य मार्ग पर बैकुंठपुर कस्बे में रविवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी चिकित्सालय भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर निवासी रामदास कोल पैदल सड़क किनारे जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अमन शुक्ला ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े सीमेंट लदे ट्रक से जा भिड़ी। 

हादसे में रामदास कोल और बाइक चालक अमन शुक्ला दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह मार्ग महज 25 फीट चौड़ा है, लेकिन आधे से ज्यादा हिस्से पर पेट्रोल पंप से हरदी मोड़ तक ट्रक और ट्रेलर हमेशा खड़े रहते हैं। ट्रकों की अवैध पार्किंग और डिवाइडर पर बेतरतीब कट के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved