आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे शासकीय स्कूल प्राचार्य अभिमन्यू सिंह चौहान के पैतृक गांव स्थित घर पर रविवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रीवा की टीम ने छापामार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान घर से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक एयर गन बरामद हुई। ईओडब्ल्यू टीम ने दोनों हथियार मड़वास थाने में जमा करवा दिए हैं और प्राचार्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया है।
बतादें कि प्राचार्य अभिमन्यू सिंह चौहान पर आय से अधिक संपत्ति रखने का गंभीर आरोप लगा है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की 50 सदस्यीय टीम ने उनके रीवा, सीधी और अन्य ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी। प्रारंभिक जांच में उनके पास करीब ढाई करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला है, जबकि सरकारी नौकरी में अब तक की उनकी कुल घोषित आय मात्र 56 लाख रुपये है। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने बताया कि अभी संपत्ति और आय के अंतिम आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments
Post a Comment