रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में बदमाशों ने थाने से चंद कदम दूर एक किराना दुकानदार की बाइक को आग लगा दी। घटना 13 दिसंबर की देर रात की है। पीड़ित ग्राम लोहंदवार निवासी है, जो थाने के पीछे बाला हेयर सेकेंडरी मोड़ के पास दुकान चलाता है। पीड़ित चंद्रभान मिश्रा के अनुसार, दुकान बंद करने के दौरान मोटरसाइकिल बाहर खड़ी थी। पीछे पानी भरने गया और लौटा तो बाइक जल रही थी। उसने दुकान के पीछे रहने वाले यादव परिवार और उसके साथियों पर आरोप लगाया है।
पीड़ित के मुताबिक एक साल में यह दूसरी आगजनी है। पहले दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी, जो किसी तरह से बुझ गई। रंजिश एक साल पुरानी है, जब पीड़ित का बेटा और यादव परिवार की बेटी साथ चले गए थे। आरोपियों से लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे परिवार दहशत में है। एफआईआर दर्ज हो चुकी है, पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित ने प्रशासन से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

No comments
Post a Comment