सिंगरौली जिले की ग्राम पंचायत गोभा में आदिवासी बैगा समुदाय के श्रीलाल बैग के साथ वनकर्मी द्वारा मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि वनकर्मी सुनील कुमार बुनकर ने जंगल की जमीन पर खेती करने को लेकर श्रीलाल को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, जिससे उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के विरोध में शुक्रवार को गोभा पुलिस चौकी के सामने कांग्रेस नेताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी वनकर्मी के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य सहित कई कांग्रेस नेता और ग्रामीण इसमें शामिल हुए। घायल श्रीलाल बैग को खाट पर लादकर चौकी लाया गया, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। प्रदर्शन के दौरान स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब आरोपी वनकर्मी सुनील कुमार बुनकर शराब के नशे में धुत होकर पुलिस चौकी पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने नशे की हालत में पहुंचे वनकर्मी का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में गुस्सा और भड़क उठा। पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर नशे में पहुंचे वनकर्मी को चौकी परिसर से बाहर निकाला।

No comments
Post a Comment