तन की प्यास बुझाने पर रेप के आरोप में सलाखों के पीछे बैठे आरक्षक ने खो दी नौकरी, एसपी ने किया बर्खास्त

Saturday, 24 December 2022

/ by BM Dwivedi

रीवा. पुलिस विभाग में कई ऐसे नमूने है जो खाखी के रूआब में महिलाओं की आबरू से खेलते हैं। कुछ तो उजागर हो जाते हैं और कुछ के किस्से पर्दे के पीछे तक ही सीमित रहते हैं। रीवा में कई ऐसे पुलिसकर्मी है जिन पर तन की प्यास बुझाने पर रेप का आरोप लग चुका है, कुछ तो जेल तक जा पहुंचे परंतु नौकरी से हाथ नहीं धोये। शायद यह पहला मामला है, जिसमें एक आरक्षक को तन की प्यास बुझाने में जेल जाने के साथ ही नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। यह अलग बात है कि आगे चल कर उसे नौकरी वापस मिलेगी या नहीं। फिलहाल सलाखों के पीछे बैठे आरक्षक पुष्पेंद्र साकेत को एसपी नवनीत भसीन ने बर्खास्त कर दिया। यह आदेश एसपी ने उस समय निकाला जब विभागीय जांच के दौरान आरक्षक पुष्पेंद्र साकेत को शादी का झांसा देकर दो बच्चों की मां के साथ दैहिक शोषण किये जाने का अपराध सिद्ध पाया। 

इसे भी देखें : एआईजी खिल्ली की खुली पोल, खाखी ओढ़कर बनाई करोड़ों की संपत्ति, लोकायुक्त एसपी ने दर्ज की एफआईआर

पति के विरुद्ध शिकायत लेकर पहुंची थी महिला

गौरतलब है कि थाना फरियाद लेकर आई दो बच्चों की मां से आरक्षक पुष्पेंद्र साकेत से मुलाकात हो गई। पति को छोड़ कर पति के विरुद्ध शिकायत लेकर आई महिला आरक्षक की नजर में जा चढ़ी। और उसे अपनी बातों में फंसा कर शादी किये जाने का वादा कर उसके तन से अपनी प्यास बुझाने लगा। यह सिलसिला काफी दिनों तक चला लेकिन आरक्षक उससे शादी करने से कटता रहा। आरक्षक की मंशा जानते ही महिला ने सबक सिखाने की ठानी और आरक्षक के विरुद्ध महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पहले तो पुलिस अपने विभाग के कर्मचारी को बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन जिद पर अड़ी महिला के आगे पुलिस विभाग की एक न चली और आखिरकार आरक्षक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ गया। जेल जाते ही एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया। इस बीच आरक्षक ने जमानत की अर्जी भी लगाई। लेकिन अतिरिक्त लोक अभियोजक सरिता सिंह सेंगर ने न्यायालय में आपत्ति कर आरक्षक की जमानत पर  विरोध दर्ज करते हुये आवेदन को निरस्त करवा दिया था। वहीं दूसरी ओर विभागीय जांच में दोषी पाये जाने पर शुक्रवार के दिन पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आरक्षक को बर्खास्त कर दिया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved