पुलिस लाइन से निकली खाकी की टोली, थानों में भी हुआ फेरबदल, जानिए किसका कहां हुआ तबादला

Sunday, 25 December 2022

/ by BM Dwivedi

रीवा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शनिवार की शाम तबादलों की सूची जारी हुई। सूची में अधिकांश पुलिस लाइन में पड़े पुलिस की टोली थाना और चौकी भेजा गया है। जिसमें एएसआई से लेकर आरक्षक तक के नाम शामिल हैं। थानों में पड़े पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने इधर से उधर किया है। मजे की बात यह है कि इस तबादला सूची में एक ऐसे आरक्षक का नाम शामिल है जो नौवस्ता पुलिस चौकी में अपने नाम का खूंटा गाड़ दिया था। जिसे एसपी ने उखाड़ कर ग्रामीण अंचल के थाना में फेंक दिया।

इसे भी देखें: तन की प्यास बुझाने पर रेप के आरोप में सलाखों के पीछे बैठे आरक्षक ने खो दी नौकरी, एसपी ने किया बर्खास्त

महिला उप निरीक्षक दिव्या उपाध्याय पहुंची लौर थाना

हाल में एसपी नवनीत भसीन ने रघुनाथगंज पुलिस चौकी प्रभारी रही महिला उप निरीक्षक दिव्या उपाध्याय को  वहां से हटा कर लालगांव चौकी प्रभारी के लिए तबादला किया था। प्रशासनिक दृष्टिकोण से उसमें सुधार करते हुये एसपी श्री भसीन ने दिव्या उपाध्याय को लौर थाना के लिए स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया। इनके साथ ही उप निरीक्षक नागेंद्र यादव को मनगवां से मऊगंज, कार्यवाहक एएसआई राजकुमार पाठक को पुलिस लाइन से मऊगंज, एएसआई लंकेश वर्मा को चाकघाट से सिटी कोतवाली, रामप्रताप सिंह को पुलिस लाइन से सिटी कोतवाली, सुखेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से गढ़, वीरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से गढ़, चंद्रमणि तिवारी को पुलिस लाइन से चोरहटा, पंचरत्न द्विवेदी को पुलिस लाइन से सगरा, भारत प्रसाद पाठक को पुलिस लाइन से सिविल लाइन, समयलाल तिवारी को पुलिस लाइन से विवि एवं धनेश पांडेय को पुलिस लाइन से रायपुर कर्चुलियान थाना के लिए स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।

इसे भी देखें : दो मासूम छात्रों की मौत के बाद पुलिस को याद आया सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सड़कों पर उतरा पुलिस अमला

नौवस्ता से आरक्षक सत्येंद्र का उखड़ा खूंटा, राजीव पहुंचे शहर के करीब

आरक्षक राजीव द्विवेदी को शिकायतों के चलते एसपी नवनीत भसीन ने शहर से दूर जिले के यूपी सीमावर्ती थाना पनवार के हड़हाई पुलिस चौकी के लिए तबादला कर दिया था। कई माह यूपी सीमा में रहने के बाद एसपी ने जारी तबादला सूची में आरक्षक राजीव द्विवेदी को राहत  देते हुये शहर के समीपी थाना रायपुर कर्चुलियान के लिए स्थानांतरण आदेश जारी किया। इनके साथ ही एसपी ने लगातार शिकायत मिलने पर नौवस्ता पुलिस चौकी में वर्षो से खूंटा गाड कर चोहरटा थाना में रह अवैध वसूली किये जाने एवं अपराधियों को संरक्षण दिये जाने की मिल रही शिकायतों पर आरक्षक सत्येंद्र तिवारी को नईगढ़ी थाना का रूख बता दिया। इसी प्रकार प्रधान आरक्षक तौसीफ खान को सिविल लाइन से हनुमना थाना की यूपी सीमा से सटे हाटा पुलिस चौकी के लिए तबादला कर दिया। इनके साथ ही जारी आदेश में प्र. आ. संदीप द्विवेदी को समान से सीसीटीवी कंट्रोल रूम, संदीप शुक्ला को पुलिस लाइन से सीएसपी कार्यालय, शैलेंद्र दीपांकर को साइबर सेल, राजकुमार प्रजापति को सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रआ. देवराज रावत को सिरमौर से चाकघाट, आर. अजय सिंह को रघुनाथगंज चौकी से चाकघाट, प्रआ. राजाराम सोनी को लौर से जवा, आर. शुभवंत मिश्रा को सेमरिया से जवा, अमित सिंह को पुलिस लाइन से जवा, सुजीत सिंह को जुड़वानी से नईगढ़ी, जयप्रकाश तिवारी को पनवार से मऊगंज, देवेंद्र सिंह को कोतवाली से मऊगंज, प्रआ. रामखेलावन पांडेय को नईगढ़ी से सगरा, आर. कपिलेश्वर तिवारी को मनगवां से बिछिया, मांधाता तिवारी को गुढ़ से चौकी त्योथर, प्रआ. राजबहोर द्विवेदी को सेमरिया से समान, आर. कमलेश यादव को हनुमना से बैकुंठपुर, प्रआ. प्रकाश मिश्रा को चौकी शिवपुरवा गोविंदगढ़ से यातायात तथा आर. लवकुश यादव, संजय कुमार चतुर्वेदी, अविनाश कुमार, अमित सिंह पटेल, मनोज उपाध्याय एवं रामदीन यादव को पुलिस लाइन से यातायात थाना के लिए स्थानातंरण आदेश जारी किया गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved