सात साल पहले लापता हुई किशोरी, लुधियान में मिली एक बच्चे की मां बन कर, जानिए पूरी कहानी

Saturday, 14 January 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. कोतवाली क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई। परिजनों ने घटना की शिकायत कोतवाली में की तो पुलिस ने अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। अपराध तो पंजीबद्ध कर लिया लेकिन किशोरी को तलासने का प्रयास कोतवाली पुलिस नहीं की। घटना 7 जून 2015 की है, इस बीच कई कोतवाल आये और चले गये। लेकिन किसी भी कोतवाल ने लापता किशोरी को तलासने की कोशिश नहीं की। जब भी कोई नया कोतवाल आता तो लड़की का पिता इस उम्मीद पर उसकी चौखट पर जाता कि शायद ये कोतवाल उसकी खोई हुई पुत्री की तलास करें। दो चार चक्कर काट कर उनसे भी उम्मीद टूट जाती। 

इसे भी देखें : शहर में जब विकास का काम शुरु हुआ तब रीवा विधायक टॉफी खा रहे थे: मंगू

ऑपरेशन मुस्कान बना सहारा

हाल ही एसपी नवनीत भसीन द्वारा चलाये गये ऑपरेशन मुस्कान में कोतवाली टीआई आदित्य प्रताप सिंह की नजर लापता किशारी की धूल से जमीं फाइल पर पड़ी। फाइल को खंगालने के बाद कोतवाल किशोरी की तलास में जुट गये और अपने सूचना तंत्र को जागृत कर दिया। अचानक कोतवाल को सूचना मिली कि लापता किशोरी लुधियाना में अपने पति के संग रह रही है। सूचना मिलते ही टीआई कोतवाली ने पुलिस टीम को लुधियाना में भेज कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया। देखा कि किशोरी पूर्णतया बालिग हो चुकी और विवाह करने के साथ ही एक बच्चे की मां भी बन चुकी है। 

इसे भी देखें : डीआईजी कार्यालय के सामने महिलाओं की गुंडागर्दी, खाकी खामोश बन रही तमाशबीन

मां-बाप की मर्जी से वापस लौटी

इस बात की सूचना पुलिस टीम ने दूरभाष पर अपने टीआई को दी। टीआई ने पुलिस टीम को आदेश दिया कि लड़की को रीवा लाया जाये। पुलिस टीम महिला को लेकर रीवा पहुंची। इस बात की खबर जब पिता सहित घर वालों को लगी तो कोतवाली जा पहुंचे और सात साल से खोई अपनी पुत्री को देख भाव विहल हो गये। पुलिस ने युवती को न्यायालय में पेश कर कथन करवाया। कथन के उपरांत युवती अपने माता-पिता की इजाजत लेकर वापस लुधियाना लौट गई।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved