इसे भी देखें : शहर में जब विकास का काम शुरु हुआ तब रीवा विधायक टॉफी खा रहे थे: मंगू
ऑपरेशन मुस्कान बना सहारा
हाल ही एसपी नवनीत भसीन द्वारा चलाये गये ऑपरेशन मुस्कान में कोतवाली टीआई आदित्य प्रताप सिंह की नजर लापता किशारी की धूल से जमीं फाइल पर पड़ी। फाइल को खंगालने के बाद कोतवाल किशोरी की तलास में जुट गये और अपने सूचना तंत्र को जागृत कर दिया। अचानक कोतवाल को सूचना मिली कि लापता किशोरी लुधियाना में अपने पति के संग रह रही है। सूचना मिलते ही टीआई कोतवाली ने पुलिस टीम को लुधियाना में भेज कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया। देखा कि किशोरी पूर्णतया बालिग हो चुकी और विवाह करने के साथ ही एक बच्चे की मां भी बन चुकी है।
इसे भी देखें : डीआईजी कार्यालय के सामने महिलाओं की गुंडागर्दी, खाकी खामोश बन रही तमाशबीन
मां-बाप की मर्जी से वापस लौटी
इस बात की सूचना पुलिस टीम ने दूरभाष पर अपने टीआई को दी। टीआई ने पुलिस टीम को आदेश दिया कि लड़की को रीवा लाया जाये। पुलिस टीम महिला को लेकर रीवा पहुंची। इस बात की खबर जब पिता सहित घर वालों को लगी तो कोतवाली जा पहुंचे और सात साल से खोई अपनी पुत्री को देख भाव विहल हो गये। पुलिस ने युवती को न्यायालय में पेश कर कथन करवाया। कथन के उपरांत युवती अपने माता-पिता की इजाजत लेकर वापस लुधियाना लौट गई।
No comments
Post a Comment