इसे भी देखें : अपने ही जन्मदिन पर भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, जानिए वारदात की वजह
कार में भाजपा का झंडा लगा करतेथे रैकी, पुलिस ने लिया कब्जे में
इस चोरी की वारदात में अहम बात तो यह है कि चोर गिरोह जिस कार का वारदात में उपयोग करते थे। उस कार में भाजपा का झंडा लगा कर रखे थे, जिससे किसी को शक न होने पाये। पूछतांछ में पकड़े गये चोरों ने बताया कि कार क्रमांक यूपी 70 डीए 1462 में सवार होकर एमपी सीमा में रैकी किया करते थे। घटना के दिन भी इसी कार से सवार होकर आये थे और बाहर खड़े ट्रेक्टर ट्राली को साथ ले गये। ट्रेक्टर ट्राली के आगे-आगे यूपी सीमा तक कार साथ चली जो एक स्थान में लगे कैमरे पर कैद हो गई थी। पुलिस को चोरों ने बताया कि चोरी किया ट्रेक्टर कबाड़ी के हाथों बेच दिया गया था जो कट गया। ट्राली बेचने की फिराक में लगे हुये थे।
No comments
Post a Comment