जनेह पुलिस ने यूपी से पकड़ा चोर गिरोह, ट्राली सहित कार बरामद, ट्रेक्टर लापता

Tuesday, 3 January 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा के तो वाहन चोरों से पुलिस त्रस्त है उस पर यूपी के चोर गिरोह भी पुलिस की नाक पर दम कर के रखे हुये हैं। यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र के साथ रीवा शहर तक में यूपी के बदमाशों ने अपनी पैठ बना रखी है। हाल ही में जनेह थाना के चंदपुर निवासी ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी उर्फ ददन पिता शिवसहाय तिवारी के घर में बाहर खड़ा हुआ महेंद्रा कंपनी का टे्रक्टर क्रमांक एमपी 17 एबी 5677 चोरी हो गया। घटना 10 दिसंबर 2022 की रात की है। घटना की शिकायत पीडि़त ने जनेह थाना में दर्ज करवाई। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर ट्रेक्टर-ट्राली की सुराग लगाने में जुट गई। इसी दरम्यान पुलिस को एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने यूपी से चोर गिरोह सूबेदार सिंह पटेल पिता पन्नालाल 24 वर्ष, धर्मेद्र कुमार पटेल पिता राम सिंह पटेल 23 वर्ष एवं रंजीत साहू पिता प्रेमचंद उर्फ राजू प्रसाद साहू 28 वर्ष सभी निवासी जारी मैदा थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने चोरी की हुई ट्राली बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी जनेह अनुराग अवस्थी, एएसआई कल्याण चंद पांडेय, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह सेंगर, आरक्षक अतुल सिंह, विपिन यादव, धनंजय यादव एंव ओम प्रकाश नामदेव की अहम भूमिका रही है।

इसे भी देखें : अपने ही जन्मदिन पर भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट, जानिए वारदात की वजह

कार में भाजपा का झंडा लगा करतेथे रैकी, पुलिस ने लिया कब्जे में

इस चोरी की वारदात में अहम बात तो यह है कि चोर गिरोह जिस कार का वारदात में उपयोग करते थे। उस कार में भाजपा का झंडा लगा कर रखे थे, जिससे किसी को शक न होने पाये। पूछतांछ में पकड़े गये चोरों ने बताया कि कार क्रमांक यूपी 70 डीए 1462 में सवार होकर एमपी सीमा में रैकी किया करते थे। घटना के दिन भी इसी कार से सवार होकर आये थे और बाहर खड़े ट्रेक्टर ट्राली को साथ ले गये। ट्रेक्टर ट्राली के आगे-आगे यूपी सीमा तक कार साथ चली जो एक स्थान में लगे कैमरे पर कैद हो गई थी। पुलिस को चोरों ने बताया कि चोरी किया ट्रेक्टर  कबाड़ी के हाथों बेच दिया गया था जो कट गया। ट्राली बेचने की फिराक में लगे हुये थे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved