एसपी का खौफ, जिले के टॉपटेन बदमाश न्यायालय में जाकर हुए शरणागत

Sunday, 22 January 2023

/ by BM Dwivedi


एसपी नवनीत भसीन ने जब से रीवा जिले की कमान संभाली है तब से न तो चैन से थानों की पुलिस को बैठने दिया। दागी पुलिस कर्मियों को या तो पुलिस लाइन में स्थान दिया या फिर तराई अंचल में यूपी सीमा पर फेक दिया। संवेदनशील थानों में एसपी ने उन्ही को स्थान दिया जो अपने दायित्वों का भली-भांती निर्वहन करते हैं। परिणाम यह निकला कि एक ओर जहां अपराधों पर अंकुश लगा वहीं दूसरी ओर शातिर से शातिर अपराधी सलाखों के पीछे जा पहुंचे। लेकिन पुलिस रिकॉड से जो निकल कर सामने आया वह जरुर चर्चा का विषय बना। टॉपटेन की सूची में रहने वाले वो बदमाश जिनको न तो पुलिस का खौफ रहा और न ही न्यायालय का खौफ रहा उनके दिल में एसपी नवनीत भसीन का खौफ जरुर समां गया। पुलिस की लगातार दबिस से उनको इस बात का आभास हो गया कि पुलिस अब उनके पीछे पड़ गई है जो जमीन से भी खोद कर निकाल लेगी। इतना ही पुलिसिया दंड के साथ इतनी धाराओं की माला पहनाई जायेगी कि जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ सकती है। उनके सामने न्यायालय में शरण लेने के अलावा कोई दूसरा रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था।  फरारी अवस्था में ही जिले के एक दर्जन से ज्यादा टॉपटेन बदमाशों ने अपने-अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से संपर्क साध कर सीधे न्यायालय में जाकर शरणागत हो गये। जहां से उनको जेल भेज दिया गया। मजे की बात तो यह है कि जेल में सलाखों के पीछे निरुद्ध जिले के टॉपटेन बदमाश एसपी के खौफ वजह से अपनी जमानत नहीं करवा रहे। उनको जेल के अंदर भी इस बात का भय सताता है कि जमानत पर बाहर निकलते ही पुलिस की गिरफ्त में आ जायेंगे और पुलिसिया दंड के रास्ते से गुजरते हुये वापस फिर जहां के तहां पहुंच जायेंगे।

इसे भी देखें : महिला पटवारी को फोन पर अभद्रता और धमकी की एफआईआर दर्ज कराने भटकना पड़ा दर-ब-दर, जानिये पूरी घटना

टॉपटेन के 17 बदमाशों ने किया सरेंडर

एसपी द्वारा चलाये गये गुंडा बदमाशों एवं गैंग के विरुद्ध कार्रवाही में खौफ खाते हुये जिले के 17 टॉपटेन की सूची में शामिल बदमाशों ने न्यायालय में सरेंडर किया। जिनमें से लकी परिहार उर्फ मेंटल उर्फ कुलदीप पिता योगेंद्र सिंह सुपिया टीकर गोविंदगढ़, दीपेंद्र उर्फ संजू निवासी लौरी थाना गढ़, रावेंद्र साकेत पिता भैयालाल निवासी बड़ी पांती शिवपुर्वा थाना गोविंदगढ़, प्रकाश तिवारी निवासी खड्डा थाना चोरहटा, सत्येंद्र साकेत उर्फ पिंटू पिता रघुनाथ निवासी बहेरी नानकार थाना मऊगंज, धर्मेंद्र गुप्ता पिता फूलचंद निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज, दीनानाथ उर्फ दीना गुप्ता पिता अनुरुद्ध निवासी पटेहरा थाना मऊगंज, अनिल पाल उर्फ आसाराम पिता छोटेलाल  हाटा थाना हनुमना, अरुण यादव पिता सूर्यमणि अमहा वासुदेव थाना हनुमना, संतोष साकेत पिता रघुनाथ बहेरी नानकार थाना मऊगंज, विपिन पांडेय पिता वीरेंद्र कुमार निवासी अमोखर थाना मऊगंज, विनीत नामदेव पिता छोटानी सिगटी थाना गढ़, बृजेंद्र उर्फ बड़कू पिता मनोज जायसवाल निवासी सिगटी थाना गढ़,  बैजनाथ तिवारी पिता नथुनी निवासी सूरा थाना मनगवां, कृष्णमूर्ति उर्फ लाला पांडेय निवासी सूरा थाना मनगवां, बृजेंद्र सिंह उर्फ रिंकू पिता विष्णुदेव सिंह सूरा थाना मनगवां एवं राम प्रवेश उर्फ गुड्डू पिता रामनरेश निवासी सूरा थाना मनगवां ने न्यायालय में जाकर अपने आप को सरेंडर किया। पुलिस सूत्रों की मानें तो इनके अलावा अन्य सैकड़ों की तादात में छुटभैया बदमाशों ने भी पुलिस से बचने के लिए न्यायालय में शरण ली है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved