टॉपटेन के 17 बदमाशों ने किया सरेंडर
एसपी द्वारा चलाये गये गुंडा बदमाशों एवं गैंग के विरुद्ध कार्रवाही में खौफ खाते हुये जिले के 17 टॉपटेन की सूची में शामिल बदमाशों ने न्यायालय में सरेंडर किया। जिनमें से लकी परिहार उर्फ मेंटल उर्फ कुलदीप पिता योगेंद्र सिंह सुपिया टीकर गोविंदगढ़, दीपेंद्र उर्फ संजू निवासी लौरी थाना गढ़, रावेंद्र साकेत पिता भैयालाल निवासी बड़ी पांती शिवपुर्वा थाना गोविंदगढ़, प्रकाश तिवारी निवासी खड्डा थाना चोरहटा, सत्येंद्र साकेत उर्फ पिंटू पिता रघुनाथ निवासी बहेरी नानकार थाना मऊगंज, धर्मेंद्र गुप्ता पिता फूलचंद निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज, दीनानाथ उर्फ दीना गुप्ता पिता अनुरुद्ध निवासी पटेहरा थाना मऊगंज, अनिल पाल उर्फ आसाराम पिता छोटेलाल हाटा थाना हनुमना, अरुण यादव पिता सूर्यमणि अमहा वासुदेव थाना हनुमना, संतोष साकेत पिता रघुनाथ बहेरी नानकार थाना मऊगंज, विपिन पांडेय पिता वीरेंद्र कुमार निवासी अमोखर थाना मऊगंज, विनीत नामदेव पिता छोटानी सिगटी थाना गढ़, बृजेंद्र उर्फ बड़कू पिता मनोज जायसवाल निवासी सिगटी थाना गढ़, बैजनाथ तिवारी पिता नथुनी निवासी सूरा थाना मनगवां, कृष्णमूर्ति उर्फ लाला पांडेय निवासी सूरा थाना मनगवां, बृजेंद्र सिंह उर्फ रिंकू पिता विष्णुदेव सिंह सूरा थाना मनगवां एवं राम प्रवेश उर्फ गुड्डू पिता रामनरेश निवासी सूरा थाना मनगवां ने न्यायालय में जाकर अपने आप को सरेंडर किया। पुलिस सूत्रों की मानें तो इनके अलावा अन्य सैकड़ों की तादात में छुटभैया बदमाशों ने भी पुलिस से बचने के लिए न्यायालय में शरण ली है।
No comments
Post a Comment