एक लापरवाही से यतीम हो गईं दो मासूम बेटियां, पिता की मौत के पांचवे दिन युवक ने करंट से झुलस कर तोड़ा दम

Saturday, 21 January 2023

/ by BM Dwivedi

15 दिन से टूटा पड़ा था बिजली का तार, खेत की सिंचाई करने गया किसान करेंट की चपेट में आया

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बिजली कंपनी की एक लापरवाही से दो मासूम बेटियां यतीम हो गईं। पिता की मौत के बाद अभी क्रिया-कर्म भी पूरे नहीं हो पाये थे कि युवक की करंट से झुलस कर मृत्यु हो गई। भारी भरकम बिल वसूलने के बाद भी विद्युत कंपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार के दलदल में है। ग्रामीण अंचल में जहां भी देखो विद्युत कंपनी की लापरवाही से मौत के जाल बिछे हुये हैं, कोई भी देखने-सुनने वाला नहीं है। जगह-जगह जमीन पर लटकते हाई बोल्टेज के तार कब किसकी जान ले ले कहा नहीं जा सकता। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी विद्युत विभाग को नहीं है या फिर संबंधित क्षेत्र के किसान विद्युत विभाग को अवगत  नहीं करवाते। उसके बावजूद भी उनकी कान में जूं तक नहीं रेंगती। ग्रामीण अंचल के कटरा स्थित विद्युत वितरण केंद्र की लापरवाही से गुरुवार की रात एक किसान की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने गढ़ थाना में चढ़ाई कर दी और विद्युत वितरण केंद्र कटरा के जेई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने सहित मृतक परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़ गये। कुछ देर तक तो थाना का घेराव कर रखा था लेकिन थोड़ी की देर में मृतक किसान का शव लेकर टिकुरी स्थित हाइवे में जाम लगा दिया। इस बात की जानकारी लगते ही जिले का प्रशासन तंत्र हिल गया और मौके पर जाकर मृतक परिवार को मुआवजा सहित अन्य सुविधायें दिये जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर हाइवे से जाम खुला और मृतक किसान के शव का अंतिम संस्कार किया गया। 

इसे भी देखें: महिला पटवारी को फोन पर अभद्रता और धमकी की एफआईआर दर्ज कराने भटकना पड़ा दर-ब-दर, जानिये पूरी घटना

सिंचाई करते वक्त किसान आया करंट की चपेट में

बताया गया कि गढ़ थाना के गांव टिकुरी 32 निवासी मुकेश पटेल पिता लक्ष्मण खेतों में गेंहू की फसल लगाये हुये है। गुरुवार की रात वह गेंहू की फसल पर पानी लगाने खेत गया हुआ था। बताया जाता है कि वहां से निकलने वाली विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। किसान को गंभीर हालत में लेकर परिजन उपचार के लिए गंगेव से लेकर रीवा एसजीएमएच तक आये। लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। युवक की मौत का साथ ही उसकी दो मासूम बेटियां बेसहारा हो गई हैं। बतादें की पांच दिन पहले युवक के पिता की मृत्यु बीमारी के चलते हो गई थी। जिनका अभी क्रिया -कर्म भी नहीं हो पाया है। 

इसे भी देखें: जिंदगी का जंग हार गया राजकुमार, सलाखों के पीछे बैठे आरोपियों पर लगा खून का इल्जाम

पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे, जेई के गिरफ्तारी की उठी मांग

शुक्रवार की सुबह गंगेव स्थित समुदायिक स्वास्थ केंद्र में किसान के शव का पीएम होने के बाद गांव के आक्रोशित लोग ट्रेक्टर ट्राली में शव लेकर गढ़ थाना में चढ़ाई कर दी। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये जेई की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। बताया जाता है कि गांव से निकलने वाले विद्युत तार कई स्थानों में जमीन पर लटक रहे है। जिसकी शिकायत गांव वालों ने कटरा स्थित विद्युत वितरण केंद्र एंव गढ़ थाना में की थी। परंतु उनकी शिकायतों पर कोई अमल नहीं हुआ। परिणाम स्वरूप किसान मुकेश पटेल को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।

इसे भी देखें: जीवनभर समर्पण के बाद भी भाजपा ने किया नजरअंदाज, अब सपा के दामन से सेमरिया में देंगे जवाब

सरपंच सहित कांग्रेस नेताओं पर दर्ज होगी एफआईआर

थाना प्रभारी गढ़ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार हाइवे में जाम लगाना अपराध की श्रेणी में आता है। टिकुरी निवासी मुकेश पटेल के शव को लेकर राजनीति की रोटी सेंकने वालों ने पहले तो थाना में आकर बबाल काटा फिर हाइवे में शव रख जाम लगा दिया था। जिसकी पुलिस ने बकायदा वीडियो रिकाडिंग की। जिसके आधार पर हाइवे में जाम लगाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी। थाना प्रभारी गढ़ ने बताया कि टिकुरी गांव के सरपंच महेश साकेत, पूर्व सरपंच के पति रामयण पटेल सहित अन्य को चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही बताया कि कांग्रेस नेता जयवीर सिंह सेंगर और शीला त्यागी की राजनीति की रोटी सेंकने आये हुये थे। उन पर एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved