इसे भी देखें : शहर में जब विकास का काम शुरु हुआ तब रीवा विधायक टॉफी खा रहे थे: मंगू
ये सामान हुआ बरामद
कोतवाल ने बताया कि चोरी के आरोप में राज केवट उर्फ शैलू लल्लूलाल केवट 18 वर्ष निवासी बदरांव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने चोरी किया हुआ एक लैपटाप और दो कीमती मोबाइल बरामद की। बताया कि आरोपी घटना की रात सूना घर पाकर छत की ओर से चढ़ा और चोरी को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत पीडि़त द्वारा कोतवाली में दर्ज करवाई गई। पुलिस टीम जब चोरी का सुराग लगा रही थी तभी मोहल्ले के ही एक युवक ने बताया कि घटना की रात राज उर्फ शैलू केवट को पीडि़त के घर समीप संदिग्ध हालत में देखा था। सूचना मिलने पर पर पुलिस संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में लिया और जब पूछतांछ की तो चोरी करने की बात स्वीकार करते हुये घर में रखा चोरी का समान पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
No comments
Post a Comment