पड़ोसी युवक ही निकला चोर, कोतवाली पुलिस ने एक लाख का मशरूका किया बरामद

Saturday, 14 January 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. कोतवाली क्षेत्र के बदरांव में बस्ती से दूर होने की वजह से आये दिन चोरी की वारदतें होते है। कुछ दिन पहले ही एक पत्रकार के घर से लाखों रुपये की चोरी हुई। जिसका सुराग तो कोतवाली पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई। अलबत्ता 9 जनवरी की रात बदरांव निवासी प्रांजल मिश्रा पिता लक्ष्मीकांत मिश्रा के घर में हुई चोरी का सुराग लगा कर आरोपी को चोरी के माल सहित पकडऩे में कोतवाली पुलिस कामयाब हो गई।


इसे भी देखें : शहर में जब विकास का काम शुरु हुआ तब रीवा विधायक टॉफी खा रहे थे: मंगू

ये सामान हुआ बरामद

कोतवाल ने बताया कि चोरी के आरोप में राज केवट उर्फ शैलू लल्लूलाल केवट 18 वर्ष निवासी बदरांव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने चोरी किया हुआ एक लैपटाप और दो कीमती मोबाइल बरामद की। बताया कि आरोपी घटना की रात सूना घर पाकर छत की ओर से चढ़ा और चोरी को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत पीडि़त द्वारा कोतवाली में दर्ज करवाई गई। पुलिस टीम जब चोरी का सुराग लगा रही थी तभी मोहल्ले के ही एक युवक ने बताया कि घटना की रात राज उर्फ शैलू केवट को पीडि़त के घर समीप संदिग्ध हालत में देखा था। सूचना मिलने पर पर पुलिस संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में लिया और जब पूछतांछ की तो चोरी करने की बात स्वीकार करते हुये घर में रखा चोरी का समान पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved