success story: अर्पिता ने सिविल जज बनकर पूरा किया सपना, जानिये कैसे छोटी बहन बनी प्रेरणा

Wednesday, 22 February 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. छोटी बहन की प्रेरणा और सतत सहायोग काम आया और सात साल की लगन एवं कठिन मेहनत से बड़ी बहन अर्पिता शुक्ला ने भी सिविल जज बनने का सपना पूरा कर लिया है। बता दें कि उनकी छोटी बहन जसविता शुक्ला का सिविल जज के रूप में वर्ष 2019 में ही चयन हो गया था। अर्पिता ने बताया कि जब छोटी बहन का चयन हुआ तो था वे बहुत हताश थीं। 

Also Read:युवती ने फेरा अरमानों पर पानी, शादी से पहले हुई लापता, 6 बच्चों के पिता पर जताया संदेह, जानिए पूरी घटना

...और बन गई मेरी प्रेरणा

अर्पिता ने कहा कि लेकिन मेरी छोटी बहन ने ढांढ़स बंधाया, हर कदम में साथ देकर मेरी प्रेरणा बनीं। मेरी इस उपलब्धि में शिक्षक, मता-पिता एवं दादी का हाथ है। सभी ने कहा छोटी बहन जज बनी है तो बड़ी बहन भी बनेगी, तैयारी करो। अर्पिता ने कहा कि मैने मेहनत से पढ़ाई की और सभी युवाओं से यही कहना है कि मेहनत करें, सतत प्रयास करते रहें निराश न हों सफलता अवश्य मिलेगी। पिता रंगनाथ शुक्ला बेटी की इस उपलब्घि पर गदगद थे, कहा कि उनका सपना पूरा हुआ। अर्पिता की इस उपलब्धि पर परिजनों एवं मित्रों ने बधाई दी है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved