रीवा जिले के गुढ़ तहसील के प्रांगण में 24 फरवरी को होगा आयोजन
Kisan Mahapanchayat organized on 24 February: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। यह महापंचायत किसान, मजदूर और पशुपालकों की समस्याओं को लेकर आयोजित की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन 'टिकैत' द्वारा आयोजित होने जा रही इस महापंचायत में किसानों की आवाज बनकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत सभा को संबोधित करेंगे। किसान महापंचायत का आयोजन 24 फरवरी को जिले के गुढ़ तहसील प्रांगण में होगा। किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर भाकियू के पदाधिकारियों ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा की जायेगी। आयोजन के मुख्य वक्ता राकेश टिकैत होंगे।
महापड़ा के आंदोलनकारियों से करेंगे मुलाकात
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ चोटीवाला ने बताया कि किसान नेता राकेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह, प्रदेश प्रभारी गजेंद्र सिंह परिहार, प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव 24 फरवरी को प्रयागराज से सड़क मार्ग के जरिये रीवा पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात मोर्चे की अगुवाई में पिछले पांच माह से चल रहे सुअर पशुपालकों के महापड़ाव आंदोलन स्थल कलेक्ट्रेट रीवा पहुंचेंगे। यहां पर आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे। बतादें कि मोर्चे की अगुवाई में 140 दिनों से सुअर पशुपालकों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन कोई सुनावाई नहीं हो रही। इसके पश्चात तहसील गुढ़ में आयोजित भारतीय किसान यूनियन 'टिकैतÓ की किसान महापंचायत में शामिल होंगे।
किसानों की 15 सूत्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा
बताया गया है कि एमएसपी की गारंटी सहित विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही जिले के स्थानीय मामलों जैसे कि सुअर पशुपालकों को मुआवजा, रेलवे भूमि अधिग्रहण में पीडि़त किसानों के परिजनों को नौकरी, आवारा पशुओं की समस्या, हवाई अड्डा से प्रभावित किसानों की समस्या सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारवार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह पटेल, मोर्चे के नेता रामजीत सिंह, कुंवर सिंह, लालमणि त्रिपाठी, इंद्रजीत सिंह शंखू, शोभनाथ कुशवाहा, अजय पांडे ओबीसी दिनेश सिंह, हेमराज साकेत, निर्भय पटेल, अरुण पटेल मौजूद रहे।
बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील
किसान, मजदूर और पशुपालकों की समस्याओं को लेकर आयोजित होने जा रही इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपली की गई है। भारतीय किसान यूनियन 'टिकैतÓ के जिला अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी, उपाध्यक्ष, सभी ब्लाकों के अध्यक्ष एवं अन्य पाधिकारियों और सदस्यों ने सभी किसान भाइयों से अपील की गई है कि वो किसान महापंचायत में पधारें। ताकि अपनी एकजुटता की ताकत से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जा सके।
No comments
Post a Comment